YOU ARE HERE  Home > News >

बोकारो में स्टेट जीएसटी डिपार्टमेंट द्वारा चलाया जा रहा चेकिंग अभियान

GST DOST's NEWS

बोकारो स्टेट जीएसटी विभाग ने चास और सिटी सेंटर के करीब करीब 26 प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया जिनके बारे में यह जानकारी थी कि वो जीएसटी के नियमों की अनदेखी कर रहे है और सही टैक्स इनवाइस नहीं दे रहे है | यह जानकारी आयी है की यह प्रतिष्ठान कपडा, स्टेशनरी और दवा के व्यापार में सलंग्न है | जो व्यापारी सही फॉर्मेट में टैक्स इनवॉइस जारी नहीं कर रहे थे, उन पर जुर्माना के साथ नोटिस दिया गया और राहत देने से इंकार किया गया क्योंकि जीएसटी लागू हुए 6 माह से अधिक हो चुका है |
व्यापारी वर्ग को यह भी बताया गया कि व्यवसायी प्रतिष्ठानों में बिकने वाले कम से कम पांच प्रकार के सामानों का रेट के साथ डिसप्ले बोर्ड लगाना है और रजिस्ट्रेशन नंबर भी दर्शाना है। सभी व्यवसायियों को अपने प्रतिष्ठानों में जीएसटीएन नंबर की नाम प्लैट भी लगाना है।
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभाग अभी लगातार निरीक्षण अभियान चलाएगा क्योंकि जीएसटी आने के बाद से व्यापारियों द्वारा टैक्स का भुगतान ना के बराबर किया जा रहा है | और करीब करीब 80 व्यापारियों को नोटिस भी भेजी गयी है ताकि यह पता लगाया जा सके की जुलाई के पहले अच्छा खासा टैक्स देते थे, लेकिन जुलाई के बाद से कोई टैक्स क्यों नहीं दिया है।

Source: Jagran