YOU ARE HERE  Home > News >

39 करोड़ रुपये की आईटीसी धोखाधड़ी में एक गिरफ्तार

GST DOST's NEWS

 

नयी दिल्ली. माल एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिकारियों ने धोखाधड़ी से इनपुट कर क्रेडिट (आईटीसी) देने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस व्यक्ति ने जाली कंपनी के जरिये इस कार्य को अंजाम दिया। जांच से पता चलता है कि एक व्यक्ति निहालुद्दीन कई स्तर के नेटवर्क का परिचालन कर रहा था। निहालुद्दीन ने स्वीकार किया है उसने अपने नाम पर एक जाली कंपनी बनाई और साथ ही वह 38 अन्य फर्जी कंपनियों के जरिये आईटीसी की व्यवस्था कर रहा था। उसने कई लाभार्थियों को कमीशन लेकर जाली आईटीसी उपलब्ध कराया। मंत्रालय ने बताया कि केंद्रीय माल एवं सेवा कर (सीजीएसटी) आयुक्तालय दिल्ली, पूर्व ने 216.06 करोड़ रुपये के जाली बिल जारी करने के मामले का पता लगाया। इसमें 38.91 करोड़ रुपये का जाली आईटीसी जारी किया गया। निहालुद्दीन को गिरफ्तार कर 15 मार्च तक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।