YOU ARE HERE  Home > News >

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर स्टेशन पर जीएसटी विभाग का छापा और बिना टैक्स इनवॉइस वाले माल को जब्त किया

GST DOST's NEWS

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर स्टेशन पर जीएसटी विभाग की टीम ने बुधवार देर रात छापा मारा और छापेमारी से हौजरी, बीड़ी आदि सामान जब्त किये जिसका टैक्स इनवॉइस माल के साथ नहीं मिला | यह जानकारी आयी है की छापेमारी का आधार मुखबिर की सूचना थी |

Related News:

सचल दल ने रेलवे स्टेशन पर पांच लाख का माल पकड़ा

Source: Jagran



जीएसटी के कानून के अनुसार माल के साथ टैक्स इनवॉइस / बिल ऑफ़ सप्लाई / डिलीवरी चालान, जिसका साथ रहना जरुरी है, के नहीं मिलने पर माल को जब्त भी किया जा सकता और पेनाल्टी भी लगायी जा सकती है | साथ ही साथ जिस राज्य में माल भेजा जा रहा है, उसके ई-वे-बिल के नियम कानून को भी जानना चाहिए, वर्ना वो भी आधार हो सकता है, माल के जब्त होने और पेनाल्टी के लगने का | आप राज्य्वार ई-वे-बिल कि जानकारी www.gstdost.com/ewaybill पर भी जाकर जान सकते है |