YOU ARE HERE  Home > News >

मथुरा जीएसटी डिपार्टमेंट ने जीएसटी चोरी पर अंकुश लगाने के लिए मोबाइल स्क्वॉड को सक्रिय किया

GST DOST's NEWS

स्टेट जीएसटी डिपार्टमेंट ज्वाइंट कमिश्नर अनूप प्रधान (प्रवर्तन) के अनुसार कुछ व्यापारी ऐसे है जो जान बूझकर जीएसटी का पेमेंट नहीं कर रहे है और इसका आधार है, व्यापारी का जीएसटी में रजिस्ट्रेशन तो लेना मगर रिटर्न फाइल नहीं करना | कुछ ऐसे भी व्यापारी नजर में आये है जिनके बारे में यह अनुमान है कि व्यापार तो अधिक कर रहे है मगर रिटर्न में उतनी बिक्री नहीं दिखा रहे है | इससे टैक्स की चोरी बढ़ रही है और इस पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कोसी, बिचपुरी, यमुना एक्सप्रेस वे स्थित मांट टोल, नेशनल हाईवे स्थित महुअन टोल आदि पर लगातार चार मोबाइल स्क्वायड तैनात की हैं जो टैक्स चोरी कि जानकारी मिलने पर वहां से मूव करेगी | साथ ही साथ यह भी बताया कि वहीं सेक्टर ऑफीसर्स भी सिविल ड्रेस में निगरानी को भेजे जा रहे हैं। उनका मानना है कि इससे एक ही हफ्ते में परिणाम भी सामने आने लगेगा।

Source : Jagran

पूरी खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें